Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

Search Suggest

Jvvnl helper-2 रिजल्ट जारी ऐसे करें चेक ।

   JVVNL Helper-2 रिजल्ट कैसे चेक करे ।
      

JVVNL Helper-2 Result 2019: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमटेड (JVVN) ने JVVNL Helper-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वे निगम की ऑफिशियल वेबसाइट jvvnl.onlinereg.inपर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट भी देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2018 से 03 जनवरी, 2019 के बीच हुआ था।

गौरतलब है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमटेड ने सितंबर 2018 में 2412 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। चयन होने पर, उम्मीदवारों को शुरू में दो साल की अवधि के लिए "प्रोबेशनर ट्रेनी" के रूप में नियुक्त किया जाएगा और प्रोबेशन ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 12,600 / - के निश्चित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 
JVVNL Helper-2 Result 2019: ऐसे करें चेक
Step-1: सबसे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमटेड की ऑफिशियल वेबसाइट jvvnl.onlinereg.in पर जाएं। 
Step-2: होमपेज पर दिख रहे  'Menu Tab'की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3: इसके पेज पर दिख रगे रिक्रूटमेंट ऑपशन को चुनें।
Step-4: यहां आपको  JVVNL Helper-2 Result 2019 का लिंक दिख जाएगा।
Step-5: मांगी गई जानकारी भरें।
Step-6: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।  
प्रोबेशन ट्रेनिंग की अवधि पूरी होने पर, उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल -2 के न्यूनतम स्तर पर यानी 17,900  रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को अन्य भत्ते भी मिलेंगे। बता दें कि रिजल्ट से पहले निगम ने फाइनस आंसर-की भी जारी कर चुका है। निगम ने फाइनल आंसर-की  21 फरवरी, 2019 को जारी किया ।

एक टिप्पणी भेजें