Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Test link

Search Suggest

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक (वेरीफाई) है या नहीं चेक करे ।

~आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक कैसे करें । (mobile number se aadhar card link hai ya nhi kaise check kare):-
आधार कार्ड आज सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है। चाहे आपको पढ़ाई करना हो या नौकरी, कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना हो या किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, आधार कार्ड महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में आधार कार्ड से संबंधित हमारे सभी डिटेल सही होना बेहद जरुरी है। 

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो घर बैठे ऑनलाइन अपने android mobile से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। 
लेकिन बहुत लोगों को ये नहीं पता कि उनके aadhar card में mobile number link है या नहीं। अगर लिंक है तो कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ? इस पोस्ट में इसी की जानकारी देने वाले है। आप घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से बस कुछ ही समय में अपना मोबाइल नंबर लिंकिंग स्टेटस वेरीफाई कर सकते हो।

आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे जाने ? (aadhar card me mobile number kaise check kare):-


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए दो तरीके है –

  • पहला आधार एप से।
  • और दूसरा UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर।
चलिए दोनों तरीकों की जानकारी देते है। 

एप्प से आधार मोबाइल नंबर लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करे (app se aadhar me mobile number kaise dekhe)

इसके लिए सबसे पहले से Aadhaar app download कर लीजिये। ये ऐप Unique Identification Authority of India (UIDAI) का ऑफिसियल एप्लीकेशन है। तो चलिए यहाँ से इसे डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद जानेगे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं –

 adhaar app download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। आधार ऐप आपको कुछ परमिशन Allow करने के लिए कहेगा। इसके सभी परमिशन Allow कर दीजिये।
अब आधार एप पर रजिस्टर करना है। इसके लिए सबसे पहले अपना कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 digit का OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और SUBMIT OTP ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
OTP वेरीफाई होने के बाद aadhaar app का होमपेज ओपन हो जायेगा। adhaar card mobile number linking status check करने के लिए Verify Mobile ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है – 
इसके बाद अपना 12 digit का आधार नंबर भरें। फिर जिस मोबाइल नंबर को चेक करना चाहते है कि वो आधार से लिंक है या नहीं तो उसी मोबाइल नंबर को एंटर कीजिये। दोनों डिटेल भरने के बाद CAPTCHA कोड भरें और SUBMIT कर दें –
अगर वो मोबाइल नंबर आपके उस आधार नंबर से लिंक होगा तो MOBILE ALREADY VERIFIED का मैसेज स्क्रीन पर आएगा।ऐसा मैसेज आया इसका मतलब वही मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है। 
लेकिन वो मोबाइल नंबर आपके उस आधार से लिंक नहीं होगा तो स्क्रीन पर MOBILE MISMATCH का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब वो नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है-

ऑनलाइन आधार मोबाइल नंबर लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करे (aadhar card mobile number link check online)


इसके लिए सबसे पहले यहाँ से Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – uidai.gov.in
इसके बाद Aadhaar Services का मिलेगा। यहाँ Verify Email/Mobile Number ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर और captcha code भरकर सबमिट कर दीजिये। 
सबमिट करने पर आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आया, तो इसका मतलब आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है। अगर नहीं आया यानि कोई एरर आया तो नंबर लिंक नहीं है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे (aadhar card me mobile number link)

चेक करने के बाद अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक ना हो तो ऐसे स्थिति में आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा।
इसके लिए आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर आपके आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक कर देंगे।


KRJANI

एक टिप्पणी भेजें