फ्री वेबसाइट बनाने के 4
बढ़िया प्लेटफार्म | Make Free Website
आपका स्वागत करता है। आज इस लेख मे हम एक बेहतरीन ट्रिक्स से अवगत होने वाले है। इस ट्रिक्स से हम जानेगे की फ्री वेबसाइट बनाने के 4
बाड़िया प्लॅटफॉर्म कोनसे है ?… क्या सच में इन प्लेटफार्म से फ्री वेबसाइट बना सकते है ?… इस लेख इसी विषय का उल्लेख होगा।
यह इन्टरनेट की दुनिया है, यहाँ हर कोई चाहता है की अपना एक वजूद हो, अपनी भी एक अलग पहचान हो। फेसबुक, ट्विटर पर लोग आसानी से अपना अकाउंट बना लेते है लेकिन जब वेबसाइट की बात आती तो वो लटक जाते है, उन्हें लगता की वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसा लगता होगा।
लेकिन ये सही भी है एक अच्छी और प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए थोड़ा बहुत खर्चा तो करना ही पड़ेगा। लेकिन अगर हमें एक सिंपल ब्लॉग/वेबसाइट बनाना है तो हम फ्री में भी बना सकते है, इसके लिए हमें १ रूपया भी खर्चा नहीं करना पड़ेगा बिलकुल फ्री में हम वेबसाइट बना पाएंगे।
इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहा पर हम फ्री में वेबसाइट बनाकर उस वेबसाइट को बढ़िया डिजाइन कर सकते है और सभी फ्री सर्विसेस का लाभ उठा सकते है।
कुछ लोगो को लगता होंगा की वेबसाइट बनाना बहुत ही Hard Work है लेकिन ऐसा नहीं है, वेबसाइट बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बहुत ही सरल प्रक्रिया वेबसाइट बनाने की।
इसमें थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करना है। कहते है … “किसी भी चीज को अगर दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है ”
अगर हम दिल से मेहनत करते है तो हमें कामयाबी जरूर मिलेगी, हम जल्द वेबसाइट बनाना सिख जायेंगे बिना किसी के सपोर्ट के।
४) WEEBLY.COM
उपरोक्त सभी वेबसाइट पर हम फ्री में वेबसाइट बना सकते है। इन वेबसाइट पर वेबसाइट बनाने की बहुत ही आसान प्रक्रिया है, कोई भी बिना किसी के सहायता से इन वेबसाइट पर आसानी से वेबसाइट बना सकता है।
.
.
अगर किसी को उपरोक्त सभी साइट पर वेबसाइट बनाने में कुछ समस्याएं आ रही हो तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है, हम उनकी जरूर सहायता करेंगे।
अगर यह लेख किसी को पसंद आये तो वो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे, ताकि इस लेख की जानकारी सबको मिल पाये।